कोलकाता । मानव सेवा के लिये श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल में बैंगलोर से आए डाक्टर तारा नाथ कामथ, डॉक्टर लोकेश ने हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर गोविन्द राजगढ़िया, डॉ. संजय सोंथलिया, डॉ. पी के सिंह एवम् डॉक्टरों की टीम से वार्ता में क्रिटिकल रोगियों की चिकित्सा में आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस के उपयोग तथा महत्व की जानकारी दी । उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लक्ष्य उपचार तकनीकों में बदलाव लाकर रोगियों की चिकित्सा के परिणामों को बेहतर बनाना है । ए आई आपके अस्पताल के आई सी यू में अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित अत्याधुनिक तकनीक से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की देखरेख में चिकित्सा सुविधा प्रदान करती है । डॉक्टर शशि भास्कर कृष्णमूर्ति ने विजुअल वार्ता में उपस्थित डॉक्टरों की टीम की जिज्ञासाओं से सम्बन्धित अपनी सलाह दी । उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवा में एआई उपकरण क्रिटिकल बीमारियों का पता लगाने के लिए उपयोग किए जाते हैं । एआई तेजी से विकसित हो रही तकनीक है । 1 अरब 40 करोड़ जनसंख्या वाले देश भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस उपयोगी है । हॉस्पिटल के प्रधान सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया एआई तकनीक से सीखकर मेडिकल स्टाफ रोगियों की चिकित्सा सुविधा को बेहतर बना सकते हैं । उन्होंने हॉस्पिटल के अध्यक्ष बनवारीलाल सोती के मार्गदर्शन में सभी विभागों की निरन्तर प्रगति की जानकारी दी । डॉक्टर ज्योति प्रकाश, डॉ. अभिषेक मोहता, डॉ. डी जे मन्ना, डॉ. विद्युत मण्डल, डॉ. अभिमन्यु पोद्दार, डॉ. उज्ज्वल चौधरी, डॉ. अर्पण मंडल, डॉ. संतोष सिंह एवम् मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे । हॉस्पिटल की ओर से जगमोहन बागला, मनोज पराशर, दयानन्द सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया ।