शंकराचार्य निश्चलानंद जी के अवतरण से जन्मभूमि के साथ सम्पूर्ण भारत गौरवान्वित है
कोलकाता । श्री गोवर्द्धनमठ – पुरी पीठाधीश्वर शङ्कराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी का 83 वां प्राकट्य दिवस राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में मनाया गया । पश्चिम बंगाल की धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक संस्थाओं, राष्ट्र भक्तों द्वारा नारायण बैंक्वेट में निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती, राजगुरु बीकानेर की अध्यक्षता में प्राकट्य महोत्सव की पूर्व संध्या में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं वैदिक मंगलाचरण के द्वारा हुआ । स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने कहा शंकराचार्य निश्चलानंद जी के अवतरण से जन्मभूमि के साथ सम्पूर्ण भारत गौरवान्वित है । यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता, शंकराचार्य निश्चलानंद जी ने माता – पिता को कृतार्थ किया । मान्यता है कि माता प्रथम गुरु एवम् पिता द्वितीय गुरु होते हैं । वैदिक सनातन धर्म, राजनीति और न्याय के ज्ञाता निश्चलानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने का निवेदन किया । शंकराचार्य के कृपापात्र शिष्य, कार्यक्रम के संयोजक प्रेमचंद्र झा ने महाराज श्री द्वारा राम सेतु की रक्षा, अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करने का अभियान, सनातन मान बिंदुओं तथा, गंगा नदी की रक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान, सनातन मान बिंदुओं की रक्षा के लिए किए जा रहे कार्य एवं गोसंरक्षण अभियान की जानकारी दी । पोद्दार सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर अशोक पोद्दार ने शंकराचार्य निश्चलानंद जी द्वारा कल्याणी (प. बंगाल) में श्री जगन्नाथ भगवान के भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन, गुरुकुल गौशाला एवं अन्य सेवा प्रकल्पों की प्रगति की जानकारी दी एवम् रथ यात्रा में आने का सभी से निवेदन किया । समाजसेवी डॉ विठ्ठल दास मूंधड़ा, कृष्ण कुमार सिंघानिया, मूलचन्द राठी ने शंकराचार्य निश्चलानंद जी के जीवन में सादगी, सभी के प्रति स्नेह, विद्वता एवं ज्ञान से प्रेरणा लेने का निवेदन किया । केंद्रीय विश्वविद्यालय, पुरी के साहित्य विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर उदयनाथ झा, डॉक्टर कुशेश्वर झा, आचार्य राकेश पांडे, आचार्य शिव किशन किराडू, अनामिका पांडे, नीलम झा, पार्षद मीना पुरोहित, गोकर्ण शोरेवाल, राजकुमार मूंधड़ा, मालचंद चांडक, प्रदीप बागड़ी, रामप्रसाद सराफ, शंकरलाल सोमानी, ताराचंद मर्दा, प्रकाश जाजोदिया, संत कुमार अग्रवाल, अशोक गोयल, राजकुमार जयसवाल, ऊषा गुप्ता, डॉ नरेन्द्र पोद्दार, डॉ पंकज पोद्दार, महावीर प्रसाद बजाज, पुरुषोत्तम तिवारी, अभय पांडे, साहेब दास, अजय चौबे, अशोक लोढ़ा एवं श्रद्धालु भक्तों ने शंकराचार्य जी के दीर्घायु जीवन के लिये भगवान से प्रार्थना की । संचालन महावीर प्रसाद रावत ने किया ।