आसनसोल। पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 55 स्थित कुमारपुर इलाके मे निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिस नेत्र जाँच शिविर मे वार्ड संख्या 55 के रहने वाले करीब 500 लोगों ने अपना निशुल्क नेत्र जाँच आसनसोल ईएसआई अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञयों द्वारा करवाया, इस नेत्र जाँच शिविर मे मुख्य अरिथी के तौर पर पश्चिम बंगाल के क़ानून मंत्री मलय घटक मुख्य रूप से उपस्थित हुए जिन्होंने वार्ड संख्या 55 की तृणमूल पार्षद दीपा चक्रवर्ती, उनके पति वार्ड प्रेजिडेंट तृणमूल नेता संकर चक्रवर्ती, मोहमद जैकी उर्फ़ छोटू, गुल सनोवर सहित कई अन्य तृणमूल के नेता और कर्मीयों द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कार्य की खूब तारीफ की साथ ही उन्होंने कहा की तृणमूल सरकार मे उनकी नेत्री ममता बैनर्जी के नेतृत्व मे बहोत सारे विकाश कार्य तो हो ही रहे हैं साथ मे लोगों को कई योजनाओं से जोड़कर लाभ भी पहुँचाने का काम किया जा रहा है, ऐसे मे उनके नेता और कर्मी भी निशुल्क नेत्र जाँच शिविर जैसे कई समाजिक कार्य कर लोगों को फायदा पहुँचाने का काम कर रहे हैं, वहीं मंत्री मलय घटक वार्ड संख्या 50 के चेलीडंगाल स्थित बैरेड क्लब मे आयोजित निशुल्क कान जाँच कार्यक्रम मे भी भाग लिये और वहाँ भी अपने पार्टी के नेताओं के कार्यों की खूब सराहना की साथ मे आसनसोल नगर निगम के ऊपर मेयर अभिजीत घटक व उनके समर्थकों की भी