आसनसोल मे जाली नोट मामले मे एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज गिरफ्तार, पिता ने बताया साजिश

 

आसनसोल। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आसनसोल दक्षिण थाने की पुलिस ने जाली नोट के मामले में एआईएमआईएम पश्चिम बर्दवान जिला के जिला अध्यक्ष दानिश अजीज को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी शनिवार सुबह लगभग 3 बजे की गई, जब पुलिस ने उषाग्राम स्थित होटल ग्रैंड के कमरा नंबर 3010 पर छापा मारा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान लगभग डेढ़ लाख रुपये की नकली मुद्रा (500/300 नोट), नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले 600 ब्लैंक पेपर, डाई और एक आयरन मशीन जब्त की गई. इस कार्रवाई में दानिश अजीज के साथ एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद लाल खान को भी गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 213/25, 178, 179, 180, 181, 182, 318/4, 3/5 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को शनिवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने दोनों की 14 दिनों की रिमांड की मांग की ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो सके. बताया जा रहा है कि दानिश अजीज पहले भी विवादों में रह चुके हैं.इससे पूर्व उन्हें पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र से बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. यह मामला धनबाद की एक युवती द्वारा दर्ज कराया गया था, जो अब भी आसनसोल अदालत में लंबित है. एआईएमआईएम की बंगाल यूनिट के मुताबिक दानिश को पिछले ही साल पार्टी से निकाला जा चुका है.दानिश अजीज की गिरफ्तारी पर उनके पिता अजीज ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘राजनीतिक साजिश’ करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह गिरफ्तारी तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर की गई है, क्योंकि उनका बेटा आसनसोल नॉर्थ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. अजीज ने कहा कि नॉर्थ विधानसभा सीट पर अल्पसंख्यक वोटरों की संख्या अच्छी-खासी है और दानिश अजीज की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ रही थी, जो कुछ राजनीतिक दलों के लिए खतरे का संकेत बन गई थी. उन्होंने दावा किया कि यही कारण है कि दानिश को साजिश के तहत फंसाया गया है. अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले इस घटना को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?