छठा इंस्टॉलमेंट सेरेमनी का आयोजन
दुर्गापुर:रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर एलीट के छठे इंस्टालेशन सेरेमनी में मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के इंटरनेशनल चेयरमैन संजय सिन्हा पहुंचे तो उनका पुरजोर स्वागत किया गया।संस्था की नई अध्यक्ष संघमित्रा सेनगुप्ताा सांतरा ने उत्तरीय और पौधा देकर उनका सम्मान किया।ज्ञात हो कि रविवार की शाम दुर्गापुर के पियरलेस होटल में रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर एलीट का छठा इंस्टालेशन सेरेमनी संपन्न हुआ।नए अध्यक्ष के रूप में संघमित्रा सेनगुप्ताा सांतरा तथा सचिव के रूप में अमित घोष ने शपथ ली।इस मौके पर कारगिल वॉरियर अनुपम तिवारी,संस्था के सपन कुमार चौधरी,संजय सिन्हा सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। नई अध्यक्ष संघमित्रा सेनगुप्ता ने कहा कि मुझे एक वर्ष का समय मिला है।मैं कोशिश करूंगी कि संस्था को अपना 100 प्रतिशत दूं।मैं लगातार काम करना चाहती हूं।इस समारोह में रोटरी क्लब ऑफ स्मार्ट सिटी,रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर,रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल,रोटरी क्लब ऑफ बर्दवान डायमंड,रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर आदि के कुल 110 सदस्यों ने शिरकत की।सभी सदस्यों को टोकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया गया।संजय सिन्हा ने इस संवाददाता को बताया कि रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर एलीट से उन्हें काफी उम्मीदें हैं और उन्हें विश्वास है कि नई अध्यक्ष के नेतृत्व में अच्छा कार्य होगा।उन्होंने नई अध्यक्ष सहित पूरी टीम को बधाई दी।श्री सिन्हा के साथ इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की दुर्गापुर विमेंस विंग की अध्यक्ष आहना मिश्रा पोली के अलावा दीपक दत्ता और अंजन कुमार दे भी उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह को विराम मिला।