रानीगंज ।रानीगंज शहर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी और समाजसेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व संजय क्याल का बीती रात कोलकाता में आकस्मिक निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, लेकिन ऐसा कोई संकेत नहीं था कि वे इतने अचानक सबको अलविदा कह देंगे। उनके निधन की खबर ने पूरे रानीगंज शहर को स्तब्ध कर दिया है।
संजय क्याल एक ऐसा नाम था, जो व्यवसायिक दृष्टि से जितना मजबूत था, उतना ही भावनात्मक और संवेदनशील समाजसेवी भी। उन्होंने पारिवारिक व्यवसाय को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया और अपने पूरे परिवार को एक सशक्त आर्थिक आधार प्रदान किया। गौ सेवा,समाज के प्रति उनका हृदय सदा धड़कता रहा।
रानीगंज गौशाला के विकास में उनकी गहरी भूमिका रही। लायंस क्लब रानीगंज के अध्यक्ष पद पर रहते हुए, विशेषकर कोरोना महामारी के दौर में, उन्होंने जिस निस्वार्थ भाव से सेवा की, वह अमिट स्मृति बन चुकी है। उनके नेतृत्व में क्लब ने कई बहुआयामी सेवा कार्य किए, जिनसे सैकड़ों लोगों को राहत और सहयोग मिला।