बराकर । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बराकर शाखा द्वारा दो दिवसीय बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि बराकर शहर के स्टेशन रोड स्थित नीलकंठ प्लाजा में बच्चों के लिए दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया । इस दौरान अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बराकर शाखा की सदस्यों ने अपने आसपास के क्षेत्र के गरीब परिवार के बच्चों को कैंप के पहले दिन आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया । इस शिविर में क्षेत्र के कुल 30 बच्चों ने हिस्सा लिया । इस दौरान बच्चों को प्रशिक्षण देकर भगवान जगन्नाथ की मुख्य कृति बनवाया गया । जिसमें बच्चों ने बहुत ही मन लगाकर इस शिविर में भाग लिया तथा भगवान जगन्नाथ की मुखाकृति बनाकर तैयार किया । इस शिविर के आयोजन के पूर्व अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्यों तथा शिविर में भाग लेने वाले बच्चों द्वारा अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया का विमान जो मेघानी नगर इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गया । इस विमान में 242 यात्री सवार थे । उन दिवंगत आत्माओं की आत्मशांति की कामना को लेकर दो मिनट का मौन रखा तथा इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को बल प्रदान करने की कामना किया । इसके पश्चात बच्चों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बराकर शाखा की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल सचिव हेमलेखा अग्रवाल कोषाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल के अलावा शोभा अग्रवाल रेनू जालान किरण अग्रवाल कुसुम बंसल सरिता चौबे बबीता जीवराजका श्याम लता अग्रवाल रजनी माधोगढिया संध्या मस्कारा नीतू पोद्दार सहित अन्य सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।