कुल्टी। तृणमूल के प्रदेश नेता ने बराकर अस्पताल रोड इलाके में 11 लाख रुपये की लागत से पेयजल परियोजना का शुभारंभ किया
आसनसोल नगर निगम के वार्ड नं 67 क्षेत्र के अस्पताल रोड इलाके में कई वर्षों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। वार्ड 67 की पार्षद टुम्पा चौधरी ने वादा किया था कि इलाके में पेयजल की समस्या का समाधान किया जाएगा और आज 11 लाख रुपये की लागत से इस परियोजना का शुभारंभ किया गया। आज दोपहर 1 बजे राज्य तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी ने इस कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हम सभी काम करेंगे और वोट मोदी बाबा को नहीं देना चाहिए। कुल्टी ब्लॉक तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष कंचन रॉय,वार्ड अध्यक्ष अली हुसैन मुन्ना,अब्दुल बारीक,समीर घोष,सुब्रतो भादुरी, दीनानाथ दास, टोनी लोहिया, गुड्डू खान, राजा चौधरी, नागा मुखर्जी, सोमनाथ घोष कई अन्य लोग मौजूद थे।