जामुड़िया के श्यामसेल पावर एंड लिमिटेड कारखाना मे पौधारोपण कर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर किया जागरूक

जामुड़िया। जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्यामसेल पावर एंड लिमिटेड कारखाना के परिसर मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप मे पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष सह पांडवेश्वर विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, जामुड़िया विधायक सह जिला चेयरमैन हरेराम सिंह उपस्थित थे. इनके अलवा श्यामला अंचल के प्रधान असित मंडल, सिद्धार्थ राणा,लतिफा काजी और सभापति इंद्रा बाध्यक, केंदा पुलिस फाड़ी के प्रभारी लक्ष्मी नारायण दे सहित अन्य उपस्थित थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम मे उपस्थित अथितियों को श्यामसेल कारखाने के अधिकारी द्वारा उत्तरीये, मोमेंटो और पौधा देकर उनको सम्मानित किया गया इस मौके पर पश्चिम बर्दवान के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है आज के दिन श्याम सेल कारखाना के परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मनुष्य का सबसे बड़ा कर्तव्य है पर्यावरण को शुद्ध रखना प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आसपास पौधारोपण करना चाहिए ताकि यह पौधा कुछ वर्षों में पेड़ बनकर उभरेगा इससे प्रत्येक व्यक्ति को ऑक्सीजन प्राप्त होगा एवं गर्मी के दिनों में लोग थक हार कर बड़े वृक्ष के नीचे बैठकर आराम किया करेंगे और पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए प्लास्टिक की जगह में कपड़े का थैला प्रयोग करना चाहिए जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने कहा कि श्याम सेल कारखाना प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में पौधारोपण करता है इसके साथ-साथ श्याम सेल कारखाना लोगों के हित के लिए और भी कई कार्य करता रहता है आगे हरेराम सिंह ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करने के साथ ही इनका सरंक्षण भी करना होगा। पर्यावरण सरंक्षण करने पर ही आने वाली पीढ़िया बच पायेगी। उन्होंने पर्यावरण सरंक्षण के साथ प्लास्टिक के उपयोग को रोकने पर जोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?