
जामुड़िया। ईसीएल की एक अभिनव पहल के तहत कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में कर्मियों के स्कूली बच्चों के लिए दस दिवसीय ‘समर कैंप’ का आयोजन किया गया है। यह शिविर 26 मई 2025 से 5 जून 2025 तक क्षेत्र के टैगोर मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जा रहा है। इस समर कैंप में बच्चों के लिए अनेक रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ रखी गई हैं जिनमें योग प्रशिक्षण, गीत-संगीत, कराटे, चित्रकला, मूर्तिकला जैसी कई मनोरंजक और शारीरिक-मानसिक विकास में सहायक कार्यक्रम सम्मिलित हैं। शिविर का उद्घाटन कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े की मुख्य उपस्थिति में योग प्रशिक्षण सत्र के साथ किया गया। उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में श्री वडाड़े ने कहा कि ईसीएल का यह प्रयास केवल कोयला उत्पादन तक सीमित न होकर सामाजिक और सांस्कृतिक उत्तरदायित्वों को भी दर्शाता है। उन्होंने क्षेत्रीय कर्मियों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें और शिविर को सफल बनाएं। योग प्रशिक्षक श्री असित चक्रवर्ती ने बच्चों को योग के विभिन्न आसनों और उनके लाभों के बारे में जानकारी दी तथा अभ्यास कराया।
