कोलकाता : श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा कोलकाता के रविंद्र सरोवर पुलिस थाना के निकट गोलपार्क क्रोसिंग में स्वचलित शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन रविंद्र सरोवर पुलिस थाना अधिकारी एवं दानदाता श्रीमति सुशीला देवी रूंगटा के करकमलो से किया गया एवं समिति के प्रधानसचिव श्री बिमल दीवान, उप-सचिव श्री पवन बंसल एवं श्री सुभाष सवालदवाला, समाजसेवी एवं समिति के मार्ग दर्शक श्री राजकुमार बोथरा के उपस्थिति में किया गया। श्रीमति सुशीला देवी रूंगटा एवं उनके पुत्र एवं परिवार के आभारी है जिनका भरपूर सहयोग समिति को मिला। मशीन द्वारा संचालित शीतल जल प्याऊ का निर्माण श्रीमति सुशीला देवी रूंगटा ने अपने पति स्वर्गीय मधुसूदन रूंगटा के स्मृति में अपने आर्थिक सहयोग से करवाया। दानदाता की ओर से हर्षवर्धन रूंगटा, अंकित रुंगटा, अक्षय नथानी, सूची नथानी आदि भी उपस्तिथ थे। इस प्याऊ से राहगीरों को शीतल जल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष श्री विवेक गुप्ता के प्रयास से अपने चिर-परिचित दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से कोलकाता महानगर एवं इसके उपनगरीय क्षेत्रों में और भी कई जगहों पर मशीन द्वारा संचालित शीतल जल प्याऊ चल रहा है एवं साथ ही नए प्याऊ का निर्माण करने की योजना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के कार्यकर्त्ता दीपक अग्रवाल (चन्दन नगर), मनोज चौधरी, सुभाष चंद्र गोयनका, महेश काबरा, जय प्रकाश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, दुर्शीचंद अग्रवाल, दिनेश खेमका, माणिक आदि की उपस्थिती से यह कार्य सफलतापूर्ण सफल हो पाया।