रानीगंज। रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स, रोटरैक्ट क्लब ऑफ आरआईआईटी एवं आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सिक्योरिटी सेल के संयुक्त तत्वावधान मे रानीगंज के अर्जुन लाल अग्रवाल मेमोरियल हॉल में “साइबर अपराध पर कार्यशाला” का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर इलाके के लोगों को जागरूकता फैलाना था। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम सेल के आईसी विश्वजीत मुखर्जी, इंडियन साइबर डिफेंस के सीईओ मंजीत सिंह, रानीगंज थाना प्रभारी बिकास दत्ता, एसआई प्रीतम पाल, इंस्पेक्टर स्वर्णाली पाल, एएसआई शाहनाज खातून उपस्थित थे। इसके अलावा RIT के अध्यक्ष राहुल बगछी, प्रिंसिपल सोमा बगछी, रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खैतान, सचिव अरुणमोई कुंडू, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया और कार्यक्रम चेयरमैन अरुण भर्तियां समेत अन्य सदस्य भी शामिल हुए। इस मौके पर साइबर अपराध सेल के आईसी विश्वजीत मुखर्जी और विशेषज्ञ मंजीत सिंह ने डिजिटल दुनिया में बढ़ते साइबर अपराधों, उनसे बचाव और सतर्कता के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे छोटी-छोटी लापरवाहियाँ किसी को बड़ी साइबर ठगी का शिकार बना सकती हैं।वही इस मौके पर रानीगंज थाना प्रभारी बिकास दत्ता ने कहा कि पुलिस साइबर अपराध को लेकर सतर्क है और समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन आम नागरिकों को भी सतर्क और जागरूक रहना होगा, ताकि वे खुद को इन अपराधों से सुरक्षित रख सकें। कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों और उपस्थित लोगों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछे और विशेषज्ञों से समाधान जाना।