कोलकाता:अंतरराष्ट्रीय जगत में तेजी से अपनी पहचान बना चुका इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल विद्या रत्न आइकन अवार्ड्स समारोह,सीजन 11 का आयोजन करने जा रहा है।यह जानकारी गुरुवार को पश्चिम बंगाल प्रवास के दौरान इंटरनेशनल चेयरमैन संजय सिन्हा ने दी।कोलकाता में उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि , ‘ शिक्षा के क्षेत्र में आज भी आमूल चूल परिवर्तन की जरूरत है,लिहाजा हमारी संस्था इस दिशा में भी सार्थक कदम आगे की ओर बढ़ा रही है।मेधावी विद्यार्थियों,शिक्षाविदों,प्राचार्यों,शिक्षकों,स्कूलों,कॉलेजों तथा अन्य शिक्षण संस्थानों को उल्लेखनीय कार्यों के लिए विद्या रत्न आइकन अवार्ड्स 2025 से विभूषित किया जाएगा,ताकि वे भविष्य में भी शिक्षा और समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकें।’ ज्ञात हो कि आसनसोल के रविन्द्र भवन में 13 जुलाई,रविवार को यह भव्य समारोह होगा,जिसमें शिक्षा क्षेत्र की कई विभूतियां उपस्थित रहेंगी।श्री सिन्हा ने आगे बताया कि , ‘आज भी समाज का एक बड़ा तबका शिक्षा से वंचित है।ज़हालत के कारण अपराध में बढ़ोतरी हुई है।इसलिए पढ़े लिखे तबके का ये कर्तव्य है कि वे इस वर्ग को शिक्षित बनाने में थोड़ा श्रम और अर्थ खर्च करें।अगर ऐसा नहीं हुआ तो अशिक्षा सिर चढ़कर बोलने लगेगी और इसका खामियाजा हम सभी को भुगतना होगा।’ चेयरमैन संजय सिन्हा ने बताया , ‘हमारी टीम छोटे छोटे शहरों और कस्बों में जाकर मुफ्त शिक्षा दे रही है।भारत और नेपाल में हमारा यह अभियान जोर शोर से चल रहा है।दूसरे मुल्कों में भी इस अभियान को हम जल्दी ही शुरू करेंगे।यही वजह है कि विद्या रत्न आइकन अवार्ड्स समारोह के लिए इस बार हमने पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर का चुनाव किया।पिछले साल हमने दुर्गापुर में इसका सफल आयोजन किया था।’ श्री सिन्हा ने बताया कि, ‘ पिछले साल हमने मुंबई में इंडो -इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स,सीजन 2 का आयोजन किया था,जिसमें देश विदेश की कई हस्तियां उपस्थित थीं और दर्जनों विभूतियां को सम्मानित किया गया।कोलकाता में भी जल्दी ही एक समारोह करेंगे,जिससे समाज का भी भला होगा।’ उन्होंने सभी वर्ग के लोगों से सहयोग की अपील की।श्री सिन्हा ने जानकारी दी कि इस बार मीडिया के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे कुछ विशिष्ट पत्रकारों को भी यह सम्मान मिलेगा।