कोलियरी प्रबंधक की मनमानी और तानाशाही के कारण एचएमएस ने उत्पादन ठप कर आंदोलन किया

अंडाल। कोलियरी प्रबंधक की मनमानी और तानाशाही रवैये के कारण एचएमएस इसीएल वेल्फेयर बोर्ड सदस्य विष्णु देव नोनिया के नेतृत्व मे ईसीएल के काजोड़ा क्षेत्र के खास काजोड़ा कोलियरी मे तीन घंटे तक कामकाज ठप कर आंदोलन किया, तीन घंटे तक चली आंदोलन के दौरान प्रबंधन ने एक लिखित अपील सभी से किया की कोलियरी हीत के लिए बंद वापस ले और सारी मांगों पर बैठकर बात करें, उसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ इस संबंध में विष्णु देव नोनिया ने कहा कोलियरी प्रबंधक यह भूल जाता है की खास काजोड़ा में एचएमएस श्रमिक संगठन भी है,कुछ करने से पहले आप एचएमएस के साथ भी चर्चा करलें, जो प्रबंधक नहीं करती है केवल किसी एक श्रमिक संगठन के कहने पर जब चाहता है किसी को उपर कर देता है तो किसी को नीचे कर देता है, मनमाने ढंग से काम करता है,कोलियरी प्रबंधक स्टोर से रुफ बोल्ट भी बेच देती है जिसे ले जाते हुए श्रमिकों ने पकड़ा 50 से भी अधिक रुफ बोल्ट टोटो मे लेकर जा रहा था,जब पकड़ा तो अरुप कोल ने स्वीकार किया है की मेनैजर के कहने पर लेकर जा रहा है,फिलहाल पकडे गये रुफ बोल्ट को अंडाल पुलिस के हवाले कर दिया गया, प्रबंधक बिना कोई चर्चा किए हीं कोई काम करती है,इस लिए यह आंदोलन करना पड़ा अगर ऐसा हीं रवैया रहा तो एचएमएस इससे भी बडी आंदोलन पर जायेगी, इस दौरान एचएमएस के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चटर्जी, शाखा नेता लडंतु नोनिया,प्रताप कुमार, मनोज नोनिया, जवाहर नोनिया तथा समस्त कमेटी सदस्य गण उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?