रानीगंज। रानीगंज के कुमार बाजार इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 36 वर्षीय महिला बबिता मंडल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बबिता के पति लाल बिहारी मंडल का कुछ समय पहले ही देहांत हो चुका था। पति के निधन के बाद बबिता कुमार बाजार इलाके में समोसे-कचौरी की एक छोटी सी दुकान चलाकर जीवन यापन कर रही थीं।स्थानीय लोगों के अनुसार, बबिता अपने अकेलेपन और आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं। मंगलवार को जब उनके घर का दरवाज़ा काफी देर तक नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बबिता को फांसी पर लटका पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। बबिता के परिजन इस कदर सदमे में हैं कि कोई भी कैमरे के सामने कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था।पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण था।