– यूपीएचसी, देवी नगर में विधायक कोष से लगाया 10 किलोवाट का पैनल
जयपुर (आकाश शर्मा)। सिविल लाइंस विधानसभा के श्याम नगर क्षेत्र में ठाकुर जवाहर सिंह शेखावत आयुष्मान आरोग्य मंदिर यूपीएचसी, देवी नगर में 10 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 6 लाख रुपए की लागत से स्थापित संयंत्र का लोकार्पण मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने शनिवार को किया। सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना का कार्य राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड की ओर से किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे स्वास्थ्य केंद्र की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति स्वच्छ व सतत स्रोत से होगी। सौर ऊर्जा के उपयोग से न सिर्फ बिजली की बचत होगी, बल्कि भविष्य के लिए हरित और टिकाऊ व्यवस्था की नींव भी मजबूत होगी। यह कदम अन्य संस्थानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।
विधायक शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों की नीतियों के कारण सौर ऊर्जा परियोजनाओं ने ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आज सौर ऊर्जा परिदृश्य में अग्रणी है।
इस अवसर पर जयपुर प्रथम के सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत, जयपुर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष संजय जैन, जयपुर नगर निगम हैरिटेज की उद्यान समिति की चेयरमैन पूनम शर्मा, स्वच्छता समिति के चेयरमैन पवन शर्मा नटराज, महिला एवं बाल विकास समिति की चेयरमैन अंशु शर्मा, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल नायर, श्याम नगर मंडल महामंत्री मानवेंद्र सिंह, राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता हिमांशु शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।