आसनसोल। जय बंगला संवाद के सान्निध्य में आसनसोल के प्रेस्टीजियस आसनसोल क्लब लिमिटेड में आसनसोल एक्सीलेंसी अवॉर्ड 2025 का एक भव्य और आकर्षक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी व मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला को “पिलर ऑफ ह्यूमैनिटी” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आयोजन में कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल थे।
वार्ता में सुभाष अग्रवाला ने बताया कि ये मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है। इस प्रकार के आयोजन होते रहने से सभी को बहुत प्रोत्साहन मिलता है और उन्नति के मार्ग खुलते हैं।