आसनसोल में सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा, पूर्व मेयर समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए

आसनसोल। भारतीय सेना के सम्मान में आसनसोल मे शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, आसनसोल भाजपा सांगठनिक जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य और पार्षद अमित तुलस्यान सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में आसनसोल के आश्रम मोड़ से आसनसोल नगर निगम मोड़ तक निकाली गई। देश का राष्ट्रीय ध्वज और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पोस्टर लेकर हजारों लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए इस तिरंगा यात्रा में भाग लिया। नगरवासियों, समाजसेवियों और भाजपा नेताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस संदर्भ में भाजपा नेता व पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा, हमने उन सभी लोगों से आह्वान किया जो देश से प्यार करते हैं, भारतीय सेना से प्यार करते हैं और प्रधानमंत्री से प्यार करते हैं जिस तरह से प्रधानमंत्री ने दुश्मन को जवाब दिया है, और हम उनके समर्थन में आसनसोल की सड़कों पर उतरेंगे।”आज यह देखकर अच्छा लग रहा है कि इतने सारे लोग सेना के सम्मान मे आसनसोल की सड़कों पर उतर आए हैं। यह तिरंगा यात्रा सेना के शौर्य, बलिदान और समर्पण को नमन करने का प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?