बराकर । बराकर शहर के गायत्री नगर स्थित हनुमान मंदिर में 24 घंटा व्यापी अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन का शुक्रवार को समापन किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि बराकर शहर के वार्ड नंबर 68 के गायत्री मंदिर के समीप हनुमान मंदिर में स्थानीय युवाओं द्वारा पिछले कई वर्षों से वार्षिक अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता है । इसी क्रम में गुरुवार को स्थानीय विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना कर हरि कीर्तन आरंभ किया गया, जहां क्षेत्र के कई कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है । कुछ मंडलियों ने अपने-अपने निर्धारित समय के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कीर्तन में भाग लिया । इस संबंध में आयोजनकर्ताओं ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह वार्षिक अनुष्ठान स्थानीय लोगों तथा युवाओं के सहयोग से किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से सभी लोगों पर भगवान की कृपा बनी रहती है और लोग विभिन्न तरह के प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रहते हैं । लोक कल्याण की भावना से इस कीर्तन का आयोजन किया जाता है, जहां क्षेत्र के सभी लोग उपस्थित होकर इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेते हैं । शुक्रवार को बड़े ही धार्मिक वातावरण में अनुष्ठान का समापन किया गया । जहां आस पास क्षेत्र के काफी संख्या में लोग मौजूद थे । वही भक्तों के लिए भोग प्रसाद की भी व्यवस्था किया गया था ।