रानीगंज ,22 अप्रैल 2025, मंगलवार को रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस’ बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों, इको क्लब के सदस्य और एनसीसी कैडेट्स की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंदिरा दे जी ने धरती की सुरक्षा पर प्रेरणादायक भाषण दिए। उन्होंने छात्रों को पृथ्वी के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। इसके उपरांत छात्रों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें छात्र एवं शिक्षक उपस्थित थे। छात्र पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नारे लगाकर आम जनता को जागरूक किया। रैली ने सभी को पर्यावरण के प्रति सजग रहने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यदि हम समय रहते सचेत नहीं हुए, तो आने वाली पीढ़ियों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसलिए आज से ही हमें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए। अंत में, छात्रों द्वारा पौधों का वितरण भी किया गया, जिससे सभी को वृक्षारोपण और हरियाली बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस प्रकार कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक सकारात्मक संदेश गया।