विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर रहे जोर : गोपाल शर्मा

सेवा भवन कार्यालय में हुई प्रिंसिपल वर्कशॉप, प्रजेंटेशन के माध्यम से दी ट्रेनिंग

जयपुर (आकाश शर्मा)। विद्यालय में पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखना चाहिए। पाठ्यक्रम के अलावा सामाजिक जीवन से जुड़े हुए महत्वपूर्ण आयाम और रोजमर्रा के जीवन में आनी वाली कठिनाइयों के संदर्भ में अत्याधुनिक तरीके से व्यावहारिक प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। यही व्यक्तित्व विकास है। यह कहना है सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा का। शर्मा सोमवार को सिविल लाइंस के सेवा भवन कार्यालय में आयोजित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों की वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे।

विधायक गोपाल शर्मा ने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास पर रहे जोर देते हुए कहा कि कोई एक छात्र जीवन में इस शिक्षक को याद रखना है जो उसे किताबी शिक्षा के अतिरिक्त जीवनोपयोगी शिक्षा देता है। एक अच्छा शिक्षक विद्यार्थी के सकारात्मक गुणों को देखते हुए उसे  करिअर का बेहतर मार्ग प्रशस्त कर सकता है। उसी मार्ग का अनुसरण करने से सैकड़ों विद्यार्थियों ने जीवन में बहुआयामी सफलता प्राप्त की है। शर्मा ने कहा कि सिविल लाइंस के विद्यालयों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास का निःशुल्क प्रशिक्षण मिले, इसके लिए मोटिवेशनल ट्रेनर सीए योगेश गौतम, वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ शिव गौतम के नेतृत्व में विशेषज्ञों को साथ जोड़ा गया है।

सेल्फ डिफेंस और स्पोर्ट्स ट्रेनिंग भी जरूरी
इसके साथ ही विधायक शर्मा ने सभी स्कूलों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों और खेल स्पर्धाओं को शुरू करने की पहल की। इसके लिए सेना से वीआरएस ले चुके राजू बॉक्सर की अकादमी की टीम सभी स्कूलों में निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करेगी।

एकाग्रता और कुशाग्रता बढ़ रही : सीए गौतम
मोटिवेशनल ट्रेनर सीए योगेश गौतम ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों को व्यक्तित्व विकास, करिअर काउंसलिंग, गोल सेटिंग, मैमोराइजिंग टेक्निक्स, एकाग्रता, कुशाग्रता और बुद्धिमता को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं। अभिभावकों इस प्रशिक्षण को नियमित करने की मांग की है। ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को श्रीमद्भगवद्गीता, रामायण और अन्य ग्रंथों के विशेष प्रसंगों के माध्यम से राष्ट्रीय, सामाजिक और पारिवारिक उत्तरदायित्वों का बोध कराया जाता है। साथ ही एआई टेक्नोलॉजी, मशीन लर्निंग टूल्स का इस्तेमाल करते हुए करिअर संबंधी जानकारी दी जाती है।

नवाचारों की दी जानकारी
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों ने भी अपने अनुभव साझा किए और विद्यालयों में चल रहे नवाचारों की जानकारी दी। वर्कशॉप में सिविल लाइंस विधानसभा के समस्त माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्राचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?