तृणमूल और भाजपा ने बांग्ला नववर्ष पर निकाली रंगारंग शोभायात्राएं, मुर्शिदाबाद हिंसा पर छाया सियासी साया

 

कोलकाता, 15 अप्रैल । बांग्ला नववर्ष पर जहां एक ओर उत्सव की धूम रही, वहीं दूसरी ओर राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने इस मौके को राजनीतिक संदेश देने का माध्यम भी बनाया। दोनों दलों ने कोलकाता में रंगारंग शोभायात्राएं निकालीं, लेकिन इन आयोजनों में मुर्शिदाबाद जिले में हाल में हुई हिंसा का राजनीतिक असर साफ नजर आया।

दक्षिण कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की ओर से निकाली गई शोभायात्रा का नेतृत्व राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने किया। पारंपरिक बंगाली परिधानों में सजी बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस रैली में शामिल हुईं। ढाक की थाप और ‘बांग्लार माटी बांग्लार जल’ के गीतों के बीच यह यात्रा रासबिहारी एवेन्यू से होकर गुजरी।

भट्टाचार्य ने कहा कि बांग्ला नववर्ष के इस दिन हम यह संकल्प लें कि हम उन ताकतों को हराएंगे जो बंगाल की सदियों पुरानी हिंदू-मुस्लिम एकता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को तोड़ना चाहते हैं। यह रविंद्रनाथ ठाकुर और काजी नजरुल इस्लाम की धरती है, जो कभी भी विभाजनकारी राजनीति का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने सीधे नाम न लेते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि नफरत और समाज में विभाजन फैलाने वालों को बंगाल की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

वहीं, कोलकाता के मध्य इलाके में भाजपा की शोभायात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, सांसद अग्निमित्रा पॉल और नेता समिक भट्टाचार्य शामिल हुए। घोष ने कहा कि आइए इस नववर्ष पर यह संकल्प लें कि हम तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली तृणमूल सरकार को सत्ता से हटाएंगे। मुर्शिदाबाद और राज्य के अन्य हिस्सों में इस्लामिक जिहादियों द्वारा की जा रही हिंसा पर यह सरकार आंखें मूंदे बैठी है और बंगाल को दूसरा बांग्लादेश बनने दे रही है।

घोष ने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद जिले में बंगाली हिंदू अपने घरों से पलायन कर रहे हैं और स्थानीय तृणमूल सांसदों व विधायकों ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस नववर्ष का महत्व इस बार इसलिए और बढ़ गया है क्योंकि यह उन दंगों और हिंदू संपत्तियों पर हमलों के साये में आया है।

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक में एक अन्य नववर्ष रैली में राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि “अब समय आ गया है कि हम बंगाल में जिहादी तत्वों द्वारा किए जा रहे हमलों और ममता बनर्जी सरकार के कुशासन को खत्म करें।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?