पुरुलिया : शनिवार 22 मार्च को भारतीय जनता पार्टी पाड़ा विधानसभा की ओर से नवनिर्वाचित पुरुलिया जिला अध्यक्ष शंकर महतो के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन को भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं का समागम भी कहा जा सकता है।
पाड़ा विधानसभा की ओर से जिला अध्यक्ष का स्वागत नदिया विधायक चांद बाउरी एवं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ किया। जैसे ही जिला अध्यक्ष पहुंचे, उन्होंने राज्य समिति के सदस्य विकास बनर्जी को झुककर प्रणाम किया और अपनी विनम्रता दिखाई।
कार्यक्रम की शुरुआत में चित्र पर माल्यार्पण के बाद, दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात पाड़ा विधानसभा के विधायक नदिया चांद बाउरी ने जिला अध्यक्ष को माला, फूलों का गुलदस्ता एवं मउतोड़ की जागृत मां काली की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद, कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के सहयोग से वंदे मातरम के गायन के साथ कार्यक्रम ने एक अलग आयाम ग्रहण कर लिया।
फिर सभी ने आगामी विधानसभा में मिलजुलकर काम करने का संदेश सभी को दिया।
वहीं पाड़ा विधायक नदिया चांद बाउरी ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य मौजूदा राज्य सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने यह भी कहा कि पाड़ा विधानसभा के जो दो ब्लॉक तृणमूल के कब्जे में हैं, वे आतंकवाद के कब्जे में हैं। और साथ ही जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वर्तमान राज्य सरकार पर कुछ जिहादियों का कब्जा हो गया है।
इसलिए, हमें आगामी विधानसभा पर नजर रखते हुए काम करना होगा।
शंकर महतो ने भी कहा कि वह नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष बनकर बहुत खुश हैं। अंत में, कार्यक्रम का समापन भारतीय राष्ट्रगान के साथ हुआ।