बराकर। बराकर वार्ड 68 के शांति नगर स्थित महर्षि दधिचि भवन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम बाल मंडल के तत्वावधान में किया गया। इस दौरान स्थानीय ढप, ढोलक की थाप पर जमकर एक से बढ़कर एक होली के पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए। सर्वप्रथम भगवान की स्तुति की गई जिसके बाद मिलन समारोह में राजस्थानी होली के गीत ,देवरिया की टोपली बसंती रंगवा दूंगी, मची रे होली बाबा श्याम के दरबार, मेरी भाभी रे नैना का बान मत मार रे जैसे दर्जनों गीत पेश किए गए। सभी उपस्थित सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। धनबाद से आए भजन गायक आशीष अग्रवाल तथा कृष्णा अग्रवाल ने बाबा श्याम, रानीसती दादी, भगवान शंकर आदि देवताओं का भजनों के माध्यम से आव्हान किया। गीतों पर सभी उपस्थित थिरकते नज़र आए। सफल बनाने में राकेश शर्मा, राहुल शर्मा, रमेश पाठक, अर्कराज शर्मा, बिकास अग्रवाल, संदीप बर्नवाल,शंकर नियोगी, कालू चौधरी , सुभाष शर्मा, प्रदीप शर्मा ,सहित कई भक्तगण मौजूद रहे।।