सीतारामपुर – कुल्टी ब्लॉक पूर्व यूबा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष बबन मुखर्जी द्वार अपने फेसबुक पेज पर कुल्टी ट्रैफिक पुलिस द्वारा रात भर सड़क जाम कर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रही इस विषय में पुलिस अधिकारियों ओर तृणमूल कांग्रेस के कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष को इस पर ध्यान देने को कहा। साथ कहा हैं इन कुछ प्रशासनिक लोगों के कारण राज्य सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा हैं।
इस विषय पर ब्लॉक अध्यक्ष कंचन राय ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी को इसकी जानकारी देते हुए बात करेंगे। वहीं कुल्टी ट्रैफिक प्रभारी से फोन में संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो पाया।
बबन मुखर्जी ने अपने फैसबुक में लिखा हैं कि विगत दिनों में नियामतपुर ट्रैफिक द्वारा बेनाग्राम मोड़ समीप देर रात्रि तक गाड़ियों की लंबी कतार लगा कर वसूली की जा रही थी जिसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी जाने के बाद फिलहाल बंद हो गया वहीं कुल्टी ट्रैफिक पुलिस द्वारा चौरंगी मोड़ के समीप ट्रकों की लम्बी कतार लगा कर चेकिंग के नाम पर देर रात वसूली कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री प्रशासनिक बैठकों में बार बार प्रशासनिक प्रदर्शता की बात कहती हैं परन्तु कुछ प्रशासनिक लोगों सरकार की छवि धूमिल करने में लगे हैं।
वहीं चौरंगी के आसपास के लोगों ने बताया कि नियामतपुर ट्रैफिक ओर कुल्टी ट्रैफिक के अधिकारियों द्वारा सुबह पांच बजे से ही अपने अपने मुहाने पर चेकिंग लगा देती हैं उसके बाद रात्रि 8से 9 बजे से चेकिंग लगा देती हैं इन लोगों ने बताया कि यह समझ के परे हैं कि इतने सुबह ओर रात में कोण ट्रैफिक व्यस्था ट्रैफिक पुलिस देख रही हैं.?