कोलकाता । बांकुड़ा के विष्णुपुर से सांसद सौमित्र खान ने पश्चिम बंगाल में मुस्लिम समुदाय के उग्र विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़, आगजनी और लूट आदि की घटनाओं को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने राज्य में हालात को संभालने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री से कातर अपील की है। उन्होंने कहा है कि गृह मंत्री जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कट्टरपंथी मुस्लिम समुदाय और रोहिंग्याओं के जरिए राज्य के लोगों पर जुल्म ढा रही हैं। आप हमारे बंगाल को जलने से बचा लीजिए।
शनिवार को लिखे अपने पत्र में खान ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल का इतिहास और महत्व भुलाया नहीं जा सकता और ना ही नजरअंदाज किया जा सकता है। कभी यह कहावत बेहद प्रसिद्ध हुआ करती थी कि पश्चिम बंगाल जो आज सोचता है वह देश कल सोचता है। लेकिन अत्यंत दुखी मन से आपको बताना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल दिन प्रतिदिन गर्त में जा रहा है।
एक सप्ताह की घटनाओं का जिक्र करते हुए खान ने पत्र में लिखा है कि नौ जून को उग्रवादियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग छह को लगभग 12 घंटे तक बाधित रखा जिसके कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। वही 10 जून को डोमजूर थाना इलाके में रोहिंग्या व तृणमूल के लोगों ने राज्य पुलिस को बर्बरता से पीटा। मां माटी मानुष के नाम पर सत्ता में आने वाली तृणमूल की सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है।
ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री होने के साथ गृह मंत्री भी हैं जबकि उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में उनके आवास से थोड़ी दूरी पर दंपत्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। प्रदेश के लोग डरे हुए हैं और खौफ में हैं। गुंडे मवालियों पर कोई अंकुश नहीं है। रिहिंग्याओं का घुसपैठ लगातार बढ़ रहा है तथा उनके द्वारा अपराध प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए सौमित्र खान ने लिखा है कि रिहंग्याओं को मोहरा बनाकर राज्य सरकार प्रदेश की जनता पर जुल्म ढा रही है। मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल को जलने से आप कृपया बचा लीजिए। हमारा बंगाल सुरक्षित नहीं है। आपसे सविनय निवेदन है कि हमारे बंगाल वासियों को सुरक्षित रखने हेतु आप अति शीघ्र केंद्रीय बलों को नियुक्त करें और उनके जिम्में पश्चिम बंगाल की सुरक्षा सौंपें।