कोलकाता । एक विशेष समुदाय के पैगंबर के खिलाफ भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी को आधार बनाकर ममता ने हेट स्पीच के मामले में केवल भाजपा नेताओं की निंदा की है। हालांकि हेट स्पीच के मामले में दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के अलावा कांग्रेस नेता नवीन जिंदल समेत विशेष समुदाय के कई विवादित मौलवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
बहरहाल गुरुवार को ममता बनर्जी ने ट्विटर पर केवल भाजपा नेताओं की निंदा करते हुए उनकेयी गिरफ्तारी की मांग की है। एक के बाद एक किए गए अपने तीन ट्वीट ममता ने लिखा है मैं, “मैं कुछ विनाशकारी भाजपा नेताओं द्वारा हाल ही में जघन्य और नृशंस अभद्र भाषा में की गई उन टिप्पणियों की निंदा करती हूं, जिसके परिणामस्वरूप न केवल हिंसा फैली, बल्कि देश के ताने-बाने को नुकसान पहुंचा है। इससे शांति और सौहार्द बिगड़ी है।
मेरी पुरजोर मांग है कि भाजपा के आरोपित नेताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि देश की एकता भंग न हो और लोगों को मानसिक पीड़ा का सामना न करना पड़े।
साथ ही, मैं सभी जातियों, पंथों, धर्मों और समुदायों के अपने सभी भाइयों और बहनों से अपील करती हूं कि उकसावे के बावजूद, आम लोगों के व्यापक हित में शांति बनाए रखें।”