रानीगंज। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रामनवमी की भव्य तैयारियों की शुरुआत कर दी है। इसके तहत रानीगंज स्टेशन परिसर स्थित संगठन के अस्थायी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद विहिप के नवनियुक्त आसनसोल पूर्ण जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा और आसनसोल एक जिला के सह-सचिव तेज प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत की। इस संदर्भ में मनीष शर्मा ने बताया कि गत 5 जनवरी को दुर्गापुर में विहिप नेता विनायक राव एल के नेतृत्व में बैठक हुई थी, जिसमें आसनसोल जिला संगठन की नई कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में मनीष शर्मा को जिलाध्यक्ष,श्रीकांत प्रसाद को सचिव,ओर तेज प्रताप सिंह को सह-सचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा, 13 अन्य पदाधिकारियों के नामों की भी घोषणा की गई। मनीष शर्मा ने कहा कि आसनसोल जिले में कुल 16 प्रखंड हैं, जिनमें रानीगंज भी शामिल है। संगठन सभी प्रखंडों में मजबूती से कार्य करने का प्रयास कर रहा है।अगले महीने होने वाली रामनवमी के लिए अभी से संगठन की नई कमेटी तैयारियों में जुट गई है। अब से जिले में होने वाले सभी कार्यक्रम नई कमेटी के बैनर तले आयोजित किए जाएंगे। तेज प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्गापुर बैठक में आसनसोल जिला संगठन के साथ-साथ 16 प्रखंडों की कमेटियों के गठन की भी योजना बनी थी। अब तक छह प्रखंडों की कमेटी बन चुकी हैं और बाकी का गठन जल्द पूरा किया जाएगा। रानीगंज प्रखंड में निम्नलिखित पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई,अध्यक्ष रामजी साव,सचिव विश्वजीत गोराई,बजरंग दल संयोजक संदीप गोस्वामी,सत्संग प्रमुख रोहन सिंह,मठ मंदिर प्रमुख राहुल सिंह,संत रविदास जयंती का आयोजन नई कमेटी के तत्वावधान में संत रविदास जयंती भी मनाई गई। संगठन के नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में हिंदू समाज को संगठित करने के लिए कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।