दुर्गापुर। एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर दुर्गापुर के ईएसआई अस्पताल में हुआ हंगामा बीजेपी के विधायक लखन गोरोई को पीड़ित से मिलने से रोका गया।बताया जा रहा है कि दुर्गापुर की एक युवती अपने प्रेमी के साथ बांकुड़ा जिले के बिहारी नाथ गई हुई थी जहां पर युवती के प्रेमी ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर रेप की घटना को अंजाम दिया इसके बाद युवती की स्थिति काफी खराब हो गई इसके बाद उसे इलाज के लिए दुर्गापुर के ईएसआई हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। शनिवार को भाजपा विधायक लखन गोरोईं पीड़ित युवती से मिलने अस्पताल पहुंचे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया जिसके कारण भाजपा की ओर से अस्पताल में हंगामा किया गया।इस विषय में लखन गोरोईं ने बताया कि दुर्गापुर की एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है उसकी हालत गंभीर है और मैं उनसे मिलने आया था लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया जा रहा है लखन को राय ने कहा कि जिस तरह की घटना RG kar अस्पताल में हुई थी वैसे ही घटना अब यहां भी हो रही है उन्होंने इस मामले में आरोपियों के लिए फांसी की मांग की