कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत केंदुआ बाजार इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना का विडिओ भी सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है की कुलटी के केंदुआ बाजार इलाके के रहने वाले मोहित केशरी और आलोक केशरी को उनके ही रिस्तेदार पवन केशरी, नविन केशरी, गोपाल केशरी और आनंद केशरी ने मारपीट की है, साथ ही मोहित और अलोक ने यह भी आरोप लगाया है की उन्होंने मारपीट के दौरान उनके ऊपर पानी मे एसीड मिलाकर फेंक दिया जिससे वह दोनों बुरी तरह से जल गए हैं, जिनका इलाज आसनसोल जिला अस्पताल मे चल रहा है, घटना के बाद से पवन और नविन केशरी सहित गोपाल और आनंद केशरी के घर के बाहर ताला लगा हुआ है, उन्होंने यह भी आरोप लगाया है की वह घटना को अंजाम देकर कहीं करार हो चुके हैं, वहीं घटना को लेकर कुलटी थाने मे अलोक और मोहित केशरी ने शिकायत भी दर्ज करवाई है, जिस शिकायत के तहत कुलटी थाना ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को मामले मे पूछताछ व जाँच को आगे बढ़ाने के लिये थाना लाइ है, इसके अलावा सोसल मिडिया पर दोनों पक्ष के बिच हुई मारपीट का विडिओ भी तेजी से वायरल हो रहा है, इस मामले मे एक तरफ जहाँ अलोक और मोहित केशरी के परिजन उनके साथ घटी घटना को लेकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नविन, पवन, गोपाल और आनंद केशरी के परिवार अलोक और मोहित केशरी के ऊपर यह आरोप लगा रहे हैं की प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पहले उन्होंने मारपीट की शुरुआत की बिच बचाव मे गर्म पानी उनके ऊपर गिर गया पानी मे नातो कोई एसीड मिलाया हुआ था और ना ही किसी ने उनके ऊपर उस पानी को फेंककर हमला किया, जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह आरोप गलत है बेबुनियाद है, वह इस घटना को आपस मे सुलझाने की कोसिस कर रहे हैं