सालनपुर (संवाददाता):सालनपुर प्रखंड के सालनपुर ब्लॉक कृषि विभाग एवं सालनपुर पंचायत समिति के उद्दोकता से सालनपुर प्रखंड के नांदनिक प्रेक्षागृह में कृषक रत्न सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में सालनपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फल्गुनी कर्मकार घाशी,जिलापरिषद के कर्माधक्ष महम्मद अरमान, पंचायत समिति सह अध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय, सालनपुर सह-कृषि अधिकारी राजश्री बनर्जी, मत्स्य बिभाग अधिकारी प्रबीर बनर्जी पशु संसाधन विकास विभाग देवयानी मुर्मू, उदयन दास, परीक्षित माजी ,सुमना घरामी,समेत कई अतिथि ।
इस कार्यक्रम में परबतपुर गांव के पिनाकी गोराई नाम के एक व्यक्ति को कृषक रत्न से सम्मानित किया गया, वहीं समूह के छह किसानों को सम्मानित किया गया ,जिसमे से
अचरा पंचायत से मां मनसा एसएचजी,जेमारी से ताहिर हुसैन
खुदिका से संजय दे,कल्या पंचायत से सुभाष मिश्रा, बिस्वजीत मिश्रा,एवं सतकारी मिश्रा ।
वहीं मौके पर उपस्थित जिलापरिषद के अध्यक्ष महम्मद अरमान ने कहा कि राज्य में हर साल 14 मार्च को किसान दिवस मनाया जाता है. राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2012-2013 से कृषक रत्न सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत की थी। यह पुरस्कार हर साल दिया जाता है।हालांकि पिछले दो साल से कोविड के कारण इस आयोजन का आयोजन संभव नहीं हो पाया है।हालांकि सरकार ने सभी बाधाओं को पार करते हुए इस साल फिर से इस पुरस्कार को देने का फैसला किया है। प्रत्येक प्रखंड से एक किसान को 10 हजार रुपये और मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर वाला प्रमाण पत्र दिया जाता है।माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा परीक्षण कार्ड की भी व्यवस्था है. साथ कृषि उपकरण भी कम पैसे में दिया जाता है।