रघुनाथपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्मदिन मनाया गया

नीतुरिया : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन के उपालक्ष्य में रविवार को रघुनाथपुर विधानसभा के पूर्व विधायक पूर्णचंद्र बाउरी और जिला परिषद जिप_40 सदस्य संतोषी दत्ता बाउरी ने अनाथ बच्चों के साथ भोज का आयोजन किया।

जानकारी के अनुसार रविवार को, पुरुलिया का सुंदरवन कहा जाने वाला काशीपुर रंजनडी के योगमाया सरोवर अनाथ बच्चों सहित रघुनाथपुर विधानसभा के लगभग 1000 कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ बड़े धूमधाम से वनभोज का आयोजन किया गया। वनभोज में चावल, दाल, सब्जियाँ, मछली, मांस, चटनी पापड़ आदि थे। पुरुलिया के सुंदरवन में नौका विहार और खूबसूरत वातावरण ने हर किसी को आकर्षित किया।
पूर्व विधायक पूर्णचंद्र बाउरी ने कहा कि हमने अपनी दीदी (मुख्यमंत्री) का जन्मदिन सबके साथ साझा किया। हर साल मैं आद्रा मणिपुर कुष्ठ पुनर्वास केंद्र के छात्र छात्राओं के साथ इस भोज का आयोजन करता हूं और इस साल भी कोई अपवाद नहीं था। मैंने स्वयं भी भरपूर आनंद लिया।
अनाथ बच्चों के साथ खड़ा होने में सक्षम होना वाकई अच्छा लगता है। इसलिए मैं हर साल उनके साथ रहने की पूरी कोशिश करता हूं।’ इसके अलावा, जब भी मैं उनके फायदे और नुकसान के बारे में सुनता हूं, मैं तुरंत वहां पहुंच जाता हूं और खड़ा हो जाता हूं। खासकर इन अनाथ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने, उनके साथ खड़े होने, उनको खाना खिलाने में मुझे हार्दिक आनंद मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?