विश्व हिन्दी दिवस पर नागौरी ट्रस्ट का भव्य आयोजन

रामगोपाल सोहिनी देवी नागोरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष में प्रति वर्ष होने वाले आयोजन की कड़ी में सातवां कार्यक्रम स्थानीय रोटरी सदन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 47 प्रतिभागियों ने भाग लेकर कविताओं की प्रस्तुति दी। द्वीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया कार्यक्रम अध्यक्ष मोहन लाल पारीक , दुर्गा व्यास, हीरामणी नागोरी, बिमला बियानी, अरूण प्रकाश मल्लावत, डॉ• श्रीबल्लभ नागोरी एवं राजेश नागोरी ने। प्रतिभागियों ने गणेश व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। निणार्यकगण श्रीमती स्नेहलता बैद, श्रीमती शशी लाहोटी, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्रीमती हिमाद्रि मिश्र रहे।
आयोजन के अध्यक्ष मोहन लाल पारीक ने कहा कि बच्चों का यह प्रयास सराहनीय है। नागौरी परिवार ने यह आयोजन करके ना केवल स्व रामगोपाल जी नागौरी को श्रद्धांजलि दी है बल्कि हिंदी की सेवा भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ों की ज़िम्मेदारी बनती है कि वे सहज रूप से हिंदी का व्यवहार करें। इस ग़लत व झूठे शरारती जाल में न फँसें कि अंग्रेज़ी अन्तराष्ट्रीय भाषा है। मेरा युरोप का अनुभव है कि अंग्रेज़ी केवल इंग्लैंड में ही है। जर्मनी, फ्रांस, इटली व स्विजरलैंड आदि में अंग्रेज़ी विरोध है। उन्होंने कहा कि हिंदी पूर्णतया वैज्ञानिक भाषा है। कार्यक्रम में शिव कुमार लोहिया, भागीरथ चांडक, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, रमेश भैया, मनोज सोदानी, विनोद भराड़िया, भगवती प्रसाद मूंदड़ा, संजय बिन्नानी, प्रेम सादानी, सुनील तोषनीवाल, कमल किशोर लोहिया, शशी भैया, संगीता सोदानी, मनाली तोषनीवाल, प्रेमलता लोहिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती अलका महेश्वरी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में नरेश, सूरज, कुलदीप, राहुल, माधव, देवेश, श्रीमती सरिता, निशा, उपमा, राजश्री, शशी नागोरी, प्रवीन, प्रिया, वैदेही लोहिया, भरत गगङ, विवेक मीना लाहोटी का योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?