अटलमय हुआ जयपुर, वाजपेयी की हिम्मत दुनिया ने पोकरण में देखी : राज्यपाल

विकास की नई राह प्रदान करने वाले आदर्श व्यक्तित्व थे वाजपेयी : राज्यपाल
– राज्यपाल बागडे ने वाजपेयी के आदर्श अपनाने का किया आह्वान
– सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में शांति नगर में हुआ पुष्पांजलि समारोह का आयोजन
– जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद मंजू शर्मा और महापौर कुसुम यादव भी रहीं मौजूद
जयपुर(आकाश शर्मा)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए उनके दिए आदर्श अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने बचपन से ही कठोर परिश्रम, कड़ी मेहनत और अपने आत्मविश्वास से भारत को विकास की नई राह प्रदान की। प्रधानमंत्री रहते सुशासन के साथ उन्होंने भारतीय राजनीति में शुचिता के आदर्श मूल्यों की स्थापना की। उन्होंने वाजपेयी द्वारा देश में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के किए कार्यों, कावेरी विवाद हल करने और सूचना संचार प्रौद्योगिकी के लिए किए कार्यों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अच्छा कार्य किसी विरोधी दल के नेता ने भी किया है तो उसकी वह खुलकर सराहना करते थे। उनका समग्र व्यक्तित्व प्रेरणास्पद रहा है।


राज्यपाल बागडे बुधवार को अटल सामुदायिक भवन, शांति नगर में वाजपेयी जन्म शती समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल में देश में निरंतर विकास के कार्य हुए। पोकरण में दुनिया ने उनकी हिम्मत देखी। भारत परमाणु परीक्षण कर महाशक्ति बना और विभिन्न क्षेत्रों में विकास से वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित हुआ। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में उनके भाग लेने, जनसंघ से उनके राजनीति में प्रवेश, देश में संसदीय लोकतंत्र के लिए किए कार्य, उनके प्रखर वक्ता आदि विभिन्न रूपों में किए राष्ट्र विकास के कार्यों की चर्चा करते हुए उनके स्थापित आदर्शों से सीख लेने का आह्वान किया। राज्यपाल ने वाजपेयी के कवि हृदय की चर्चा करते हुए कहा कि जो बात वह सीधे नहीं कह सकते थे, कविता में कह दिया करते थे। उन्होंने कहा कि वाजपेयी सदन में बहुत शालीनता से पर मजबूती से अपनी बात तर्क के साथ रखते थे।
वाजपेयी की 100वीं जयंती पर जिला स्तरीय पुष्पांजलि समारोह की अध्यक्षता सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने की। वहीं, जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद मंजू शर्मा और जयपुर नगर निगम हैरिटेज की महापौर कुसुम यादव विशिष्ट अतिथि रहीं। अतिथियों ने वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पूर्व सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने राज्यपाल एवं अतिथियों का अभिनंदन किया और वाजपेयी की स्मृति में स्थापित प्रतिमा के संदर्भ में उन्हें जानकारी दी।


वाजपेयी-शेखावत के पदचिह्नों पर चल रही सरकार : जोगाराम पटेल

समारोह को संबोिधत करते हुए जयपुर जिला प्रभारी विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि दिल्ली में वाजपेयी और राजस्थान में भैरोंसिंह शेखावत की जोड़ी ने जो मार्ग प्रशस्त किया, उसी पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार आपणों अग्रणी राजस्थान के संकल्प को साकार करने की दिशा में काम कर रही है।
वाजपेयी विकसित भारत के पथ प्रदर्शक थे : गोपाल शर्मा
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी विकसित भारत के पथ प्रदर्शक थे। उन्होंने विकास की जो मजबूत नींव रखी, उसकी बदौलत आज देश विकसित भारत के सपने को साकार करने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के शिल्पकार के रूप में नेतृत्व कर रहे हैं। 140 करोड़ भारतीयों के प्रेरणास्रोत वाजपेयी भारत में ‘राष्ट्रवाद की राजनीति’ के पुरोधा थे, जिनके पदचिह्नों पर चलकर हर कोई राष्ट्रवाद के रंग में खुद-ब-खुद रंग जाता है।
दबाव के आगे वे कभी झुके नहीं : मंजू शर्मा
सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि वाजपेयी की प्रशंसा के विपक्ष के लोग भी करते थे। दबाव के आगे वे कभी झुके नहीं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ताकतों के दबाव को दरकिनार कर परमाणु परीक्षण किया और भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया, वह उनकी अटूट राष्ट्र निष्ठा का प्रमाण था।
वाजपेयी राजनीति के ‘अजातशत्रु’ : कुसुम यादव
महापौर कुसुम यादव ने कहा कि भारतीय राजनीति के ‘अजातशत्रु’ वाजपेयी का स्मरण कर हम उनके आदर्श मूल्यों पर चल रहे हैं। पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन के माध्यम से देश में ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ जनता का शासन ही सर्वोपरि है।
सुशासन दिवस पर पट्टों का वितरण
सुशासन दिवस के अवसर पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज, सिविल लाइंस जोन द्वारा विधायक गाेपाल शर्मा और मेयर कुसुम यादव की अगुवाई में 25 पट्टाें का वितरण भी किया गया। साथ ही राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों और स्वच्छ शौचालय 2024 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट 10 शौचालयों के केयरटेकर्स का सम्मान भी किया गया।


छतों से हुई पुष्पवर्षा
कार्यक्रम संयोजक राकेश गुर्जर ने बताया कि अटल पथ, शांति नगर से अटल सामुदायिक भवन तक राज्यपाल के काफिले पर स्थानीय लोगों के द्वारा छतों से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। समारोह के दौरान 21 वैदिक विद्वानों के द्वारा विकसित भारत संकल्प यज्ञ किया। समारोह में भाजपा सिविल लाइंस क्षेत्र के सभी मंडल पदाधिकारी, पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, भाजपा के विभिन्न मोर्चा अध्यक्ष, वार्ड संयोजक एवं कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?