
युवा शक्ति द्वारा झालदा में शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी सत्यकिंकर दत्त का 96वां शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान मानभूम के प्रथम शहीद क्रांतिकारी सत्यकिंकर दत्त के नाम पर बने सभा कक्ष का राज्य मंत्री संध्यारानी टुडू ने झालदा नगर पालिका परिसर में नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक सुशांत महतो और मेयर सुरेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।
शहीद परिवार की ओर से पौत्र वधू श्यामोली दत्ता ने नगर पालिका की इस पहल की सराहना की वहीं, झालदा सत्यमेला परिसर स्थित शहीद संग्रहालय के जीर्णोद्धार की मांग की। मंत्री संध्या रानी टुडू ने सुधार का आश्वासन दिया। इस दौरान झालदा महकमा शासक राखी विश्वास, झालदा महकमा पुलिस अधिकारी गौरव घोष, झालदा नगर पालिका के उपमहापौर सुदीप कर्मकार, शहीद के परिवार की ओर से श्यामली दत्ता और अन्य पार्षद और प्रमुख लोग उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को झालदा में युवा शक्ति की ओर से वीर सेनानी सत्यकिंकर दत्त के 96वां शहीद दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
झालदा के सत्यकिंकर दत्ता ने मानभूम जिले के झालदा क्षेत्र में युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन में प्रेरित किया था। उन्होंने झालदा के युवाओं को लाठी खेल और अन्य आत्मरक्षा तकनीक की चालें सिखाईं थी। 10 दिसंबर, 1929 को वे एक जहरीले टांगी से गंभीर रूप से घायल हो गये।
वह 13 दिसंबर को शहीद हो गए थे। उस समय मानभूम जिले के नायक सत्यकिंकर दत्त का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान निर्विवाद था।
युवा शक्ति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुरुलिया जिला युवा शक्ति के महासचिव संजय सिंह महतो, झालदा युवा शक्ति की ओर से प्रवीत महतो, संदीप चंद्रा,, अमर रजक,, रूपेश रजक, आ�
