रानीगंज। रानीगंज को फिर से सबडिवीजन बनाने की मांग पर रानीगंज सिटीजंस फोरम लगातार आंदोलन करता रहा है आज उन्होंने रानीगंज सियार सोल मोड स्थित पंडित पुकुर के सामने धरना प्रदर्शन किया इसमें रानीगंज सिटीजंस फोरम के अलावा रानीगंज शहर के अन्य विशिष्ट लोग भी उपस्थित थे यहां रानीगंज सिटीजंस फोरम के वर्किंग प्रेसिडेंट गौतम घटक प्रदीप नदी डॉ एसके बसु रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के आरपी खेतान अरुण भरतीया के अलावा रानीगंज के विभिन्न शिक्षक सांस्कृतिक आंदोलन से जुड़े लोग और क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्य और रानीगंज के अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित थे इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए गौतम घटक ने कहा कि पहले रानीगंज सबडिवीजन हुआ करता था लेकिन रानीगंज से सबडिवीजन का दर्जा छीन लिया गया इस वजह से रानीगंज में विकास कुंठित हो गया है उन्होंने कहा कि रानीगंज को अगर फिर से सबडिवीजन बना दिया जाए तो यहां पर तेजी से विकास कार्य होगा यहां पर अदालत का गठन होगा जेल बनेगा और अन्य विकास कार्य भी होंगे उन्होंने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर की तरह यहां पर भी विकास के तमाम कार्यों को किया जा सकेगा उन्होंने कहा कि जब रानीगंज नगर निगम का आसनसोल नगर निगम के साथ विलय किया गया था तभी यहां के लोगों ने उसका विरोध किया था लेकिन यहां के लोगों की बातों को नजरअंदाज करते हुए रानीगंज नगर पालिका का आसनसोल नगर निगम में विलय कर दिया गया जिस वजह से आज यहां पर विकास कार्य एक तरह से बंद से हो गए हैं इसीलिए रानीगंज सिटीजंस फोरम लगातार शांतिपूर्ण तरीके से रानीगंज को फिर से सब डिवीजन बनाए जाने की मांग पर आंदोलन कर रहा है उन्होंने कहा कि इस बारे में जिला शासक से भी बात हुई है उन्होंने कहा कि यह उनके हाथ में नहीं है इसका फैसला मुख्यमंत्री स्तर पर ही किया जाएगा उन्होंने कहा कि रानीगंज सिटीजंस फोरम की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा यह एक सकारात्मक रवैया है जो जिला शासक द्वारा दिखाया गया है