धनबाद : पवित्रम सेवा परिवार द्वारा आगामी 7 जनवरी से 12 जनवरी कोयलाँचल धनबाद की पावन भूमि में पुराना बाजार स्थित शंभू धर्मशाला एवं अग्रसेन भवन में आयोजित होने जा रहे 6 दिवसीय प्राकृतिक उपचार शिविर की योजना संबधित सभी चर्चा हेतु आज एक महत्वपूर्ण बैठक एवं प्रेस वार्ता बैंक मोड़ चैबर आफ कामर्स कार्यालय मे रखी गयी इस कार्यक्रम की सहयोगी संस्था 1. पुराना बाजार मारवाड़ी युवा मंच 2. बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ़ कामर्स 3. पुराना बाजार चैंबर ऑफ कामर्स 4.भारत विकास परिषद के पदाधिकारी भी उपस्थित थे, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री अजय भरतिया ने बताया कि इस शिविर का उदेश्य आहार, जीवन शैली को ठीक करते हुए प्राकृतिक चिकित्सा शैलीयों के माध्यम से शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ करना है, इस शिविर में कई प्रमुख जाने माने चिकित्सक बाहर से आ रहे है,यह केम्प मे 6 दिवसीय आवासीय केम्प है, जिसमे खाने पीने, रहने की सभी व्यवस्था की जा रही है, खाना पूर्ण रूप से शुद्ध, सात्विक बनाने की व्यवस्था की जा रही है।
संस्था के मीडिया प्रभारी श्री जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अभी से रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू हो गयी है, प्रतिदिन OPD की व्यवस्था भी रखी गयी है जो निःशुल्क है। इस केम्प मे चिकित्सा हेतु कुल 80 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा, बाकी लोग OPD के माध्यम से लाभ ले सकेगे, धनबाद मे ऐसा केम्प पहली बार होने जा रहा है, लोगों मे इस कार्यक्रम के प्रति काफ़ी उत्साह है, यह कार्यक्रम लोगों मे आरोग्य के प्रति जागरूकता पैदा करेगा, पवित्रम आरोग्य अभियान के माध्यम से स्कूलों व कालेजों मे भी बच्चों को खान पान एवं दिनचर्या को ठीक करते आरोग्य के प्रति जागरूक कर रही है।
आज की बैठक में मारवाड़ी युवा मंच से सुभाष लिखमनिया, भारत विकाश परिषद से सोमनाथ पूर्ति, बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स से लोकश अग्रवाल, प्रमोद गोयल प्रेम गंगेसरिया सेवा एवं समर्पण से मनीषा सिंह ,काजल झा, पवित्रम मातृशक्ति से किरण सिन्हा ,ललिता सिंह, भारती दूबे, वंदना घोसाल, संतोषी आनंद, पवित्रम सेवा परिवार से संजय भारतीया, राकेश खंडेलवाल, सुशील मिश्रा, राजेश सिंह, श्रवण चौरसिया, संजय सिंहल, सुमन, अनिल जैन एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे