रानीगंज/ आसनसोल काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कानून विभाग के फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों ने एक सप्ताह आसनसोल न्यायालय में जाकर वहां अधिवक्ताओं के काम पद्धति को समझा एवं न्यायालय संबंधित सभी कार्यों का विवरण लिया। फाइनल ईयर की छात्रा जसरमन कौर ने बतलाया कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट जाने का अवसर भी उन्हें मिला है एवं दिल्ली हाई कोर्ट में जाकर भी अधिवक्ताओं से मुलाकात की है एवं वाहन के कार्यशैली को देखा है। एक सप्ताह आसनसोल न्यायालय में जाकर बहुत कुछ सीखने को मिला है।