कोलकाता । पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनन्द वाहिनी की ओर से गंगासागर तीर्थयात्री सेवा शिविर 2025 की तैयारी के उद्देश्य से श्री गोवर्धन गौशाला (पुरी) के अध्यक्ष मूलचंद राठी की अध्यक्षता में सत्संग भवन में सभा सम्पन्न हुई । प्रेम चन्द्र झा ने बताया शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज 11 जनवरी को कोलकाता पधारेंगे । उन्होंने शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज की भारत यात्रा एवम् राष्ट्रोत्कर्ष अभियान की जानकारी देते हुए कहा शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का भारत भ्रमण में सनातन हिन्दू धर्म के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से राष्ट्रोत्कर्ष अभियान प्रेरणादायक है । उनके विचारों को सुनने और समझने से भारतीय नागरिकों को अपने जीवन में धार्मिक निष्ठा, संस्कृति, सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा ने कहा शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज मिथिला से हैं एवं भारत का गौरव है । उन्होंने शंकराचार्य के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए शंकराचार्य की गंगासागर यात्रा के लिये समुचित व्यवस्था करने के लिये सुझाव व्यक्त किये । आदित्य वाहिनी (पश्चिम बंगाल) के अध्यक्ष देवाशीष गोस्वामी, आनन्द वाहिनी की राष्ट्रीय महासचिव पिंकी गोस्वामी ने सभी सदस्यों से सक्रिय रह कर सेवा शिविर को सफल बनाने का निवेदन किया । महेश आचार्य ने गंगासागर तीर्थ क्षेत्र में सेवा शिविर की तैयारी की जानकारी दी । पार्थ सेठ, कमल मैत्र, सुरेश लाभ, विनय चंद्र लाल करन, मनोज झा, गोपाल मिश्रा, राजकुमार साहू, पूर्णिमा साहू, सोमनाथ चक्रवर्ती, प्रकाश पांडे, हर्ष जयसवाल, मोनालिसा सेठ, शिवशंकर चक्रवर्ती, परोमिता दास, रुना दे, चैताली मल्लिक, पम्पा बाग, बिपाशा भट्टाचार्य एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । यह जानकारी राजेन्द्र कुमार सोनी ने दी ।