
आसनसोल। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आसनसोल के मुर्गा सोल इलाके के सिलिकेट फैक्ट्री रोड क्षेत्र में स्थित रामगुलाम सिंह तालाब छठ घाट का वर्चुअल उद्घाटन किया इस मौके पर यहां आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के मंत्री मलय घटक जिला शासक एस पोन्नाबलम पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर राजू मिश्रा एमएमआईसी मानस दास आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा सहित स्थानीय छठ पूजा कमेटी के तमाम पदाधिकारी सदस्य स्थानीय निवासी मौजूद थे। यहां पर ममता बनर्जी ने वर्चुअल तरीके से इस छठ घाट का उद्घाटन किया आपको बता दें कि आज ममता बनर्जी ने राज्य के कई छठ घाट का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया है यहां पर आसनसोल के मुर्गासोल इलाके के रामगुलाम सिंह तालाब छठ घाट का भी उन्होंने कोलकाता से वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया राष्ट्रीय बिहारी समाज के जिला अध्यक्ष शंभू नाथ झा ने इसके पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर छठ उद्घाटन का अनुरोध भी किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस घाट के उद्घाटन के लिए धन्यवाद दिया
