
जामुड़िया। जामुड़िया के बिजपुर मोड़ पर कल रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसको लेकर शुक्रवार कि सुबह से स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया और सड़क पर बंपर बनाने और सड़क की मरम्मत की मांग करने लगे। स्थानीय कहना है कि जामुड़िया से रानीसहर मोड़ तक जो सड़क निकली है उसकी हालत इतनी ज्यादा खराब है कि आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है जिससे लोगों की जान चली जाती है उन्होंने कहा कि इस रोड को बने अभी 3 महीने ही हुए हैं लेकिन अभी से इस रास्ते की हालत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि लगभग रोजाना कोई ना कोई दुर्घटना घट रही है जिससे लोगों की जान जा रही है इनका कहना है कि इससे पहले भी एक हादसा हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई कल भी एक सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई इनका साफ कहना है कि जिसने भी इस रास्ते का निर्माण किया है उसे ठेकेदार को बुलाना होगा रास्ते की मरम्मत करनी होगी रास्ते के दोनों तरफ ड्रेन बनाना होगा और बंपर बनाना होगा जिससे कि हादसा ना हो । उनकी मांग है कि रात 10:00 बजे के बाद कंपनी की बड़ी गाड़ियों को चलने की अनुमति देनी होगी उससे पहले बड़ी गाड़ियों का परिचालन इस मार्ग पर नहीं हो सकता। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस रास्ते के निर्माण में धांधली हुई है इस रास्ते का निर्माण जिन्होंने किया है उन्होंने बालू के बजाय राख डालकर रास्ते का निर्माण किया है जिस वजह से 6 महीना भी नहीं बीता और रास्ता टूट गया उनकी मांग है कि रास्ते की मरम्मत करनी होगी बंपर बनाना होगा तथा रास्ते के दोनों तरफ ड्रेन का निर्माण करना होगा उन्होंने कहा की जो भी लोग आज यहां पर रोड जाम कर रहे हैं वह यहां के स्थानीय निवासी हैं और इसमें कोई राजनीतिक पार्टी सम्मिलित नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब पीडब्ल्यूडी ने इस रास्ते का निर्माण किया था तो अनावश्यक रूप से ढाई फीट ऊंचा कर दिया था जिस वजह से रास्ते के दोनों तरफ ड्रेन का पानी रास्ते के जरिए लोगों के घरों दुकानों में घुस जाता था जिससे लोगों को परेशानी होती है उन्होंने कहा कि इस रास्ते को ठीक से बनाना होगा ड्रेन का निर्माण करना होगा और बंपर बनाना होगा। लोगों ने बताया कि इस बारे में स्थानीय विधायक मेयर सहित प्रशासन के हर स्तर पर जानकारी दी गई है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ इसलिए आज स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर इसका विरोध किया उनकी मांग है कि रास्ते का निर्माण किया जाए ड्रेन बनाया जाए और बंपर लगाया जाए ताकि इस तरह के हादसे न हो।
