कोलकाता । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार सुबह पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। कोलकाता हवाई अड्डे पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया है। इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत भाजपा के अन्य नेताओं ने उनकी अगवानी की है। सूत्रों ने बताया है कि एयरपोर्ट से केंद्रीय गृहमंत्री सीधे बीएसएफ के गेस्ट रूम में गए हैं जहां अर्धसैनिक बल के कार्यक्रम में उन्हें शिरकत करनी है। पहले दिन के कार्यक्रम के मुताबिक वह दक्षिण बंगाल सेक्टर के अंतर्गत सुंदरवन के जलिय क्षेत्रों में तैनात बीएसएफ के पांच अत्याधुनिक बोट एंबुलेंस का उद्घाटन करने वाले हैं। उसके बाद दौरे के दूसरे दिन वह उत्तर बंगाल के तीन बीघा कॉरिडोर स्थित बीएसएफ के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उसके बाद शाह कोलकाता लौटेंगे और भाजपा नेताओं के साथ उनकी बैठक होनी है। प्रदेश भाजपा में मची टूट के बीच शाह का दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। वह पार्टी के नेताओं को एकजुट करने और लोकसभा चुनाव के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अहम रणनीति बना सकते हैं।