कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने तीसरी बार ममता सरकार की पहली वर्ष पूर्ति के मौके पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ममता राज में आम लोगों से लेकर सरकारी कर्मचारी तक और महिलाओं से लेकर युवा-युवती और तक हर कोई त्रस्त है। उन्होंने गुरुवार सुबह इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करते हुए मीडिया से बात की। घोष ने कहा कि युवक-युवतियां सड़कों पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं। बच्चियों का रोज दुष्कर्म हो रहा है। महिलाओं को मारा पीटा जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस के लोग आपसी गुटबाजी में एक दूसरे को मौत के घाट उतार रहे हैं। वास्तविकता यही है कि ममता राज में आम लोगों से लेकर हर वर्ग के लोग त्रस्त हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल पांच मई को ही ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। वर्ष पूर्ति के मौके पर तृणमूल कांग्रेस नए सिरे से जनसंपर्क अभियान शुरू करने वाली है। इसके अलावा पार्टी के नए दफ्तर का भी उद्घाटन होना है। इसके पहले दिलीप घोष ने उक्त अंदाज में ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है।