कोलकाता । पश्चिम बंगाल के नदिया जिला अंतर्गत खासखाली में 14 साल की मासूम से सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत मामले में एक जनहित याचिका कलकत्ता उच्च न्यायालय में दाखिल हुई है। पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि देने की मांग की गई है। पीड़ित पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनिंद्य सुंदर दास ने मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ में याचिका लगाई है। कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है। इस पर जल्द सुनवाई होने की संभावना है।
गौर हो कि नदिया में 14 साल के बच्ची से दुष्कर्म के बाद मौत मामले में ममता बनर्जी ने कहा था कि बच्ची लव अफेयर में थी और गर्भवती थी। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था और मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में छा गया था। घटना के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य समरेंद्र ग्वाली के अलावा उनके बेटे ब्रजगोपाल ग्वाली और तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।