
नितुरिया : छठ पूजा को लेकर नितुरिया पंचायत समिति और सालतोड़ ग्राम पंचायत की ओर से गुरुवार की सुबह पारबेलिया दामोदर नदी छठ घाट का परिदर्शन किया गया। इस मौके पर नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव, सालतोड़ ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सुमित सागर प्रसाद यादव, पंचायत सदस्य केशव हाड़ी, सुमित कुमार शर्मा, दीपक सिंह, विपिन यादव, सुनील कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार करीब आ चुके छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं को घाट पर कोई परेशानी ना हो इसको लेकर निरीक्षण किया गया। हर तरह की परेशानी को लेकर विचार विमर्श किया गया। उपस्थित सभी ने अपने परामर्श दिया। इन पर निरीक्षण कर शांतिभूषण प्रसाद यादव ने कहा कि
छठ पूजा को लेकर तैयारियां सोमवार से शुरू कर दी जाएंगी। इसमें छठ के श्रद्धालुओं के आने वाले रास्तों की सफाई, सुरक्षा तथा घाटों को सुरम्य-सुगम्य बनाना आदि शामिल हैं।
