
बराकर, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति का गुरुवार को बराकर में एक दिवसीय दीपावली मेला का आयोजन रिवाज नाम की संस्था के साथ संयुक्त रूप से किया गया । जिसका उद्घाटन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने किया
मारवाड़ी महिला समिति बराकर शाखा की अध्यक्षया संगीता अग्रवाल ने कहां कि मारवाड़ी समाज में आहार, व्यवहार और आचरण के माध्यम से समाजिक परिवर्तन में यह समाज अग्रणी भूमिका निभाता हैं। समाज से संबंधित जितने भी धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। सभी में महिलाए बढ़चढ़कर हिस्सा लेती हैं। दिपावली उत्सव को लेकर समाज की सभी महिलाए एक साथ एकत्रित होती हैं और अपने धर्म के प्रति सजग होकर कार्य करती हैं। दीपावली मेला नए फैशन तथा लाइफ स्टाइल से संबंधित पोशाक, ज्वेलर्स और घर में इस्तेमाल होने वाले सभी समान एक ही छत के नीचे मिल जाते हैं और समाज की महिलाओ को इधर उधर भटकना नहीं पड़ता हैं । जिससे महिलाओ को सुविधा होती हैं और समय की बचत भी होती हैं। सबसे बड़ी बात की आप ठगे नहीं जाते हैं। दीपावली मेला में होने वाली आमदानी से असहाय एंव जरूरत मंद लोगों को सहयोग किया जाता हैं। मारवाड़ी महिला समिति सालों भर समाजिक कार्य करती हैं। रिवाज की अम्बिका गोयल ने कहां कि इस के पूर्व मुजफ्फरपुर, कोलकाता, पुरूलिया, समेत कई स्थानों पर केंप लगाया गया हैं और बराकर में पहला हैं।

इस दौरान बराकर मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षया संगीता अग्रवाल ,सचिव हेम लेखा अग्रवाल ,कोशा अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल वरिष्ठ सदस्य ,किरण अग्रवाल ,श्याम लता अग्रवाल ,नीतू पोदार ,सोभा अग्रवाल , धनबाद से रिवाज की सोनू टाटिया, निशा अग्रवाल, मनीषा पोदार, अम्बिका गोयल समेत संगठन की सभी महिलाए उपस्थित थी।
