चिरकुंडा।कुमारधुबी स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर में टिकट दलालों का कब्जा है एसा वाक्या उस समय देखने को मिला जब शुक्रवार की सुबह तत्काल टिकट में पहले नंबर लगाने वाले महिला व उनके भतीजा के साथ दलालों द्वारा जमकर मारपीट किया गया।
इस संबंध में महिला संगीता देवी ने चिरकुंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है।महिला ने कही है कि वे तत्काल टिकट लेने के लिए आरक्षण टिकट काउंटर में लिस्ट में एक नं में अपना नाम लिखे थे लेकिन जब वे व उनका भतीजा संकज कुमार शुक्रवार की सुबह पांच बजे आए तो देखा कि टिकट दलालों द्वारा उनके लिस्ट को फाड़कर दूसरा लिस्ट टांग दिया गया है तो हमने विरोध किया तो उन्हे व उनके भतीजा को मारा पीटा।
इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि इस घटना के बाद शनिवार से आरक्षण टिकट काउंटर में शनिवार से सुरक्षार्थ आरपीएफ की तैनाती रहेगी।