भक्ति भावना एवम सकारात्मक सोच से आत्मीय गुणों का विकास करें — अनन्त बोध चैतन्य महाराज

कोलकाता । लिथुआनिया से पधारे अनन्त बोध चैतन्य महाराज ने सत्संग भवन में श्रीमद् देवी भागवत की महिमा पर श्रोताओं को भाव विभोर किया । समाजसेवी राजेन्द्र गुप्ता (कपूरवाले), गोवर्धन निगानिया, मालचंद चांडक, जगदीश लाल गुप्ता, मोहनलाल गोयल, गोकरण शोरेवाल, मुकेश शर्मा, कुलदीप दीक्षित, अश्विनी मिश्रा एवम श्रद्धालु भक्तों ने व्यास पीठ का पूजन किया । व्यास पीठ से अनन्त बोध चैतन्य महाराज ने कहा नवरात्र के दिनों में देवी दुर्गा की पूजा – अर्चना की जाती है । सनातन हिन्दू धर्म में मान्यता है नवरात्र के व्रत और पूजा से देवी दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं । नवरात्र के दिनों में आद्य शक्ति भगवती की आराधना, जप – तप और ध्यान से आत्मा से जुड़ाव होता है, आध्यात्मिक शक्ति का संचय होता है । भक्ति भावना एवम सकारात्मक सोच से आत्मीय गुणों का विकास होता है । नवरात्र के दिनों में देवी की शक्तिपीठों और सिद्धपीठों पर मेले लगते हैं । नवरात्र के अगले दिन विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है । नवरात्र के दिनों में गुजरात में गरबा और डांडिया खेला जाता है । पश्चिम बंगाल में काली पूजा, दुर्गा पूजा प्रमुख त्यौहार है । सत्संग भवन के ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपक मिश्रा ने श्रद्धालु भक्तों से पुराण कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित करने का निवेदन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?