
रानीगंज/ सुप्रसिद्ध समाजसेवी सरदार गुरचरण सिंह भरारा ने अपने जन्मदिन पर सारा दिन सेवा का काम किया। उन्होंने बतलाया कि जीवन को सफल बनाने के लिए सेवा, सत्संग एवं साधना है। गुरु ग्रंथ साहिब जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहा हूं जरूरतमंदों की मदद करना मेरा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने ईश्वर को शुकराना अदा किया एवं कहा कि हर पल में बाबा जी के प्रति शुकराना अदा करता हूं हमेशा अरदास करता हूं कि सरवत का भला हो लोगों को भगवान सद्बुद्धि दें ताकि सकारात्मक भूमिका निभाकर समाज का कल्याण किया जाए। उन्होंने अपने जन्म दिवस पर परिवार सहित गुरुद्वारा में माथा टेका का एवं लोगों की सेवा में समय बिताया।
