जामुड़िया। जामुड़िया पंचायत समिति के कर्माअधक्ष्य सह तृणमूल कांग्रेस नेता उदीप सिंह के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद से परसिया कोलियरी इलाके के तृणमूल कांग्रेस समर्थकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।जानकारी के मुताबिक बिजली की समस्या को लेकर परसिया कोलियरी के केंदा पिट पर एजेंट से वार्तालाप कर रहे थे तभी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला करते हुए मारपीट किया गया।इस विषय में तृणमूल कांग्रेस नेता उदीप सिंह ने कहा कि किसी प्रकार की मारपीट की घटना घटित नहीं हुआ है।उन्होंने बताया की किसी व्यक्ति द्वारा अफवाह फैला दिया गया था की परसिया गांव का लाइट काट कर परसिया गोलाई में बिजली आपूर्ति किया जाएगा।वही इसकी के कारण गांव के लोगो द्वारा कोलियरी चानक पर हंगामा किया गया।उन्होंने कहा की किसी तरह की मारपीट की घटना नहीं हुई है केवल धक्का मुक्की व गाली गलौज किया गया।वही इस घटना को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं किया गया है।मालूम हो कि ईसीएल कुनुस्तोडीया एरिया अंतर्गत परसिया कोलियरी के चार नंबर पिट का घेराव शनिवार को बिजली की मांग पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा किया गया था।इस दौरान दो घंटों तक परसिया कोलियरी एजेंट मृत्युंजय सिंह का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस नेता उदीप सिंह द्वारा किया गया था।पिछले 3 सप्ताह से परसिया कोलियरी के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत परिसेवा ठप थी जिसके कारण महिलाओं सहित छोटे छोटे बच्चों को काफी असुविधा उठानी पड़ रही थी।परसिया कोलियरी के कूलडंगा,चटाई सेंटर,साउथ परसिया,बड़तला पड़ा,हाटतला,माझी पाड़ा,परसिया गोलाई,खटाल पाड़ा आदि इलाकों में पिछले 21 दिनों से लाइट नहीं।ईसीएल द्वारा दो ट्रांसफार्मर लगाया गया फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।एक ट्रांसफार्मर 300 केवी तथा दुसरा 500 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने के बावजूद परसिया गोलाई क्षेत्र में बिजली समस्या बरकरार थी जिसके कारण मेडिकल सहित अन्य आपातकालीन परीसेवा लोगों को नहीं मिल पा रही थी।इसको लेकर दो घंटो तक कोलियरी पिट पर एजेंट को बंधक बनाए रखने के बाद एजेंट मधुसूदन सिंह द्वारा जल्द ही बिजली परीसेवा बहाल कराने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ था।